•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

संदीप पौण्डरीक की अध्यक्षता अधिवेशन भवन में आयोजित की गई ,

Blog single photo

उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौण्डरीक की अध्यक्षता में विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक अधिवेशन भवन में आयोजित की गई जिसमें मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार स्टार्टअप योजना, जिला नवप्रवर्तन योजना, खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना, हैंडलूम एवं रेशम प्रक्षेत्र की योजनाएं आदि की विस्तार से जिलावार समीक्षा की गई। प्रधान सचिव संदीप पौण्डरीक ने बैठक में बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुकों के चयन हेतु अगले चरण के आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2022 से प्रारंभ होगी।

वर्ष 8000 लाभुकों को इस योजना के तहत चयनित किया जाएगा और उन्हें 10 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जिसमें ₹5 लाख ऋण के रूप में और ₹5 लाख अनुदान के रूप में होगा। कुल 8000 उद्यमियों में से 5000 उद्यमी पिछले साल की तरह ही चयनित किए जाएंगे जबकि टेक्सटाइल, लेदर और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में में उद्योग लगाने हेतु 2000 नए उद्यमियों का चयन किया जाएगा। योजना के तहत 1000 ऐसे उद्यमी भी चयनित किए जाएंगे जो बियाडा द्वारा नव विकसित औद्योगिक शेड में टेक्सटाइल, लेदर या खाद्य प्रसंस्करण की यूनिट लगाना चाहेंगे.

RDNEWS24.COM

Top