•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

‘‘समस्तीपुर मंडल ने एक माह में अर्जित किए 06 करोड़ टिकट चेकिंग आय’’

Blog single photo

समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेलखण्डों के उपर नवम्बर/2022 माह में कई विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाये गए जिस दौरान स्टेशन परिसर के प्रवेश द्वार एवं ट्रेनों में समुचित संख्या में टिकट जाँच कर्मियों को प्रतिनियुक्ति किया गया जिन्होेनें स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में अनाधिकृत/बिना उचित प्राधिकार के प्रवेश पर रोक लगायी। इसके अतिरिक्त ट्रेनों में बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते पाये गये यात्रियों से रेलवे के निर्धारित नियमों के अनुरूप प्रभार लिये गये। इन जाँच अभियानों के फलरूवरूप समस्तीपुर मंडल द्वारा नवम्बर/2022 माह में कुल 90355 यात्रियों को बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए पाया गया जिनसे टिकट  चेकिंग आय के रूप रूपये 06.08 करोड़(छः करोड़ आठ हजार) अर्जित हुए। 

विदित हो कि मंडल द्वारा लगातार तीन सप्ताह किसी भी एक दिन में अर्जित टिकट चेकिंग आय के मामले में ऐतिहासिक उपलब्धि भी प्राप्त की गयी। इस दौरान दिनांक 08.11.2022 को 54.50 लाख, दिनांक 15.11.2022 को 61.19 लाख तथा दिनांक   22.11.2022 को 68.03 लाख रूपये अर्जित किए गए जो अपने आप में एक रिकार्ड है। इन विषेष टिकट जाँच अभियानों के कारण बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित करने में सफलता प्राप्त हुई वहीं मंडल में टिकट बिक्री पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ा। मंडल में आगे भी इस प्रकार के टिकट जाँच अभियान चलाये जाते रहेगें।

RDNEWS24.COM

Top