•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

नहर में पुल बनाने की मांग को लेकर अनिश्चित काली धरना ,

Blog single photo

जयनगर प्रखंड के देवधा दक्षिणी पंचायत में सोमबार को आसपास के ग्रामीणों ने कमला नहर के खुदाई स्थल के पास धरना दिया । वे नहर में पुल बना कर आवागमन सुचारू करने की मांग कर रहे थे । उनका कहना था कि गांव के वार्ड नम्बर तीन डिहवार स्थान के नजदीक उमगाँव की ओर जाने वाली कमला नहर में पुल बनाया जाय । इसको ले ग्रामीणों ने कई माह पूर्व कमला नहर प्रमंडल जयनगर के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा था । विभाग के द्वारा इन दिनों नहर तल की सफाई का कार्य किये जाने के बावजूद पुल बनाने के मामले में कोई कारवाई नहीं किये जाने के कारण बीते  शनिवार से  देवधा दक्षिणी पंचायत में पुल की मांग को लेकर धरना दे रहे है वही आज जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव धरना स्थल पर पहुचकर कर मामलों से अवगत हुई ,धरना कार्यक्रम स्थल में नहर विभाग के पदाधिकारी से वार्तालाप कर ग्रामीणों की समस्या को देखते हुते तत्काल लकड़ी के पुल का निर्माण करने को लेकर बातचीत हुई ।मुखिया प्रतिनिधि बृजकिशोर यादव ने बतलाया कि नहर पर पुल नही होने के कारण अनेक कठिनाई का सामना करना पड़ता है ,ग्रामीण सहित किसानों की समस्या का निदान होना चाहिए ,पूर्व में भी इस बाबत आवेदन दिया गया था ।

कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ो की संख्या महिला पुरुष मौजूद थे 
कार्यक्रम में बैरा पंचायत के उप मुखिया ब्रज किशोर यादव , बिंदु गुलाब यादव ,प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि विपिन गोहीवार , बरही पंचायत प्रखण्ड प्रतिनिधि जामुन चौधरी , अरविन्द यादव , इंदल यादव , देवन भंडारी , राम जतन साह , सुनील यादव , रूदल यादव , लाल बाबू , वार्ड सदस्य चौरस यादव , वार्ड पंच रासलाल यादव ,हरलाखी एवं बरही ,देवधा,जयनगर क्षेत्र से भी किसान,ग्रामीण मौजूद थे ।

RDNEWS24.COM

Top