•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

पटना में इस बार भी महिला को ही मौका मेयर बनने का आइये जाने

Blog single photo

 पटना में मेयर चुनाव के लिए तैयारी कर रहे पुरुष उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग ने बड़ा झटका दिया है। पटना नगर निगम में पिछली बार की तरह इस बार भी वही आरक्षण की व्यवस्था लागू की जाएगी। यहां मेयर और डिप्टी मेयर महिला के लिए आरक्षित था। इस बार यह पद महिला के लिए आरक्षित होगा। निर्वाचन आयोग से जो खबरें सामने आई हैं, उसके अनुसार 2017 के चुनाव में नगर निगम में मेयर का पद जिस वर्ग के लिए आरक्षित था उसी वर्ग के ही प्रत्याशी इस बार भी चुनाव लड़ेंगे। इस पुनः लागू करने के पीछे जो तर्क दिया गया है उसके अनुसार मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए पहली बार चुनाव होंगे। ऐसे में इस बार पुराने आरक्षण के नियम के आधार पर दोनों पदों के शहरी निकायों के बाकी पार्षदों के पद के लिए पुराने आरक्षण के आधार पर ही चुनाव कराए जाएंगे। राज्य सरकार ने पुराने आरक्षण के आधार पर ही नगरपालिका का चुनाव कराने के निर्णय से राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत  करा दिया गया है ,

Top