•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बोरिंग रोड अंचल कार्य पालक पदाधिकारी प्रतिभा सिन्हा से इंटरवियू लेते हुए रीता सिंह ,

Blog single photo

बोरिंग रोड अंचल कार्य पालक पदाधिकारी प्रतिभा सिन्हा से इंटरवियू लेते हुए रीता सिंह journalist
नगर निगम की  खास पहल क्या है
Ans-कल राजवंशी नगर में अतिक्रमण चला दिनांक 1.12.22
खास पहल रहा रोड पर बिना लाइसेंस दुकानों को हटाना ,टीम डिभिजन से आदेश पारित हुआ था  और सभी जगहों से पॉलीथिन ,पर फाइन हुआ दुकानों को सचेत किया गया ।
स्टोल पर सड़क किनारे रॉड जाम  बराबर मिलता हैं जिससे आम जनता को आने -जाने में परेशानियां जोती है आप सुझाब दे
रोड किनारे स्टोल ,दुकानों  से जनता को आने जाने में परेशानियां है इस पे क्या  कहेगी।
रीता जी  मैं बता दु हमारी टीम बराबर इस मुहिम पर काम कर रही हैं लेकिन   अतिक्रमण टीम को बराबर डियूटी दिया हुआ है और बो कार्य कर रहे होते  है  रही बात जनता की  आने जाने की  हमलोग अतिक्रमण  हटा देते है और कुछ घण्टो बाद फिर बिना लाइसेंस की दुकानों से  रोड पर  भीड़ इकठ्ठा  हो जाता है कुछ प्रशाशन की मिली चाल से शहर अतिक्रमण से जूझ रहा है।

आज नगर निगम के द्वारा क्या क्या अतिक्रमण  हुआ क्या कहेगी
Ans- अतिक्रमण  राजबंशी नगर ऊर्जा पार्क होते हुए सड़को पर लगे दुकानो को जब्त किया गया सुबह से टीम लगी हुई थी दो दुकान चौमिन ,लस्सी की दो  स्टोल जब्त किया गया और  15 से 20 दुकानो  अस्थाई को हटाया गया और कानून को अपने हाथ मे  ले आदेश दिया गया ।
नगर निगम द्वारा दुकानो स्टालों जो कि पॉलीथिन यूज करते है सरकार के8 बड़ी -बड़ी वादे  अस्वाशन संक्रमण ,प्रदूषण नाले बन्द पॉलीथिन की उत्पात करने वाली मशीनें  रेस हुई फिर भी शहर में पॉलीथिन कैसे बाजार में छाई है इसपे  एआप की नजर क्या है रीता सिंह की खास पहल
Ans-नगर निगम द्वारा पहल  राजवंसी  नगर ऊर्जा पार्क में पोलोथिन वैन हुई आठ kg पोलोथिन  वशूली 9000 रु आथिर्क और साथ ही साथ जागरूक भी किया गया ।
शहर में संक्रमण और दुल से जनता परेशान है आप  पहल  जनता के प्रति क्या है।
पानी का छिड़काव बराबर किया जा रहा पॉनिंग बराबर सड़को पर  कराते है संक्रमण से बचने हेतु ब्लीचिंग पावडर की  छिड़काव ,समय समय पर जनता की जागरूक हमारी टीम द्वारा होती है.

RDNEWS24.COM

Top